Advertisements

Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2024 – रोज नई नौकरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, लाभ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group         Join Now

Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2024: हरियाणा राज्य में आउटसोर्सिंग माध्यम से होने वाली भर्तियों में ठेकेदारी व भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना की शुरुआत की है जिसको 1 नवम्बर 2021 में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटर ने शुरू किया कौशल रोजगार योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के शिक्षित और बेरोजगार लोगो को रोजगार प्रदान करना है

Advertisements

अगर आप भी हरियाणा के मूलनिवासी यूवा है और रोजगार की तालाश में है तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना के तहत अधिकारिक पोर्टल hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाकर रोजगार के लिए आवेदन कर सकते है आज के लेख में हम कौशल रोजगार निगम से जुडी सभी सम्पुरण जानकारी की विस्तार से चर्चा करेगे कौशल रोजगार निगम के लिए पात्रता, लाभ और विशेषताए व रोजगार की चयन प्रक्रिया से जुड़े सभी विषय की कम्पलीट जानकारी प्रदान करेगे

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के बारे में जानकारी

आज का विषयHaryana Kaushal Rojgar Nigam 2024
योजना का नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम
कब शुरू किया गया1 नवम्बर 2021 को
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
योजना को किसने शुरू कीहरियाणा सरकार ने (श्री मनोहर लाल खटर)
लाभार्थी कोन हैराज्य के निवासी शिक्षित और रोजगार यूवा
सहायता प्रदान8000/- से 12000 रूपए महिना
आवेदन की लोकेशनहरियाणा
योजना का उद्देश्यराज्य के शिक्षित युवाओ को रोजगार प्रदान करना और और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टलhkrnl.itiharyana.gov.in
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करेयहां क्लिक करे

हरियाणा कौशल रोजगार निगम का उद्देश्य

कौशल रोजगार निगम (HKRN) को शुरू करने का मुख्य उदेश्य राज्य में रोजगार के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार और ठेकेदारी को खत्म करना है ताकि इससे राज्य के शिक्षित व् जरूरतमंद नागरिक को रोजगार प्रदान किया जा सके क्योंकि आज भी ऐसे शिक्षित लोग है जो की रोजगार की तालाश में है और उन्हें रोजगार का अवसर नहीं मिल रहा है

इसको मध्य नजर रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना के तहत ऑफिसियल पोर्टल (HKRN) की शुरुआत की है जहाँ आवेदक जाकर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है हरियाणा सरकार कौशल रोजगार निगम के माध्यम से राज्य के शिक्षित यूवाओ को अच्छा रोजगार देकर आत्मनिर्भर का प्रयास कर रही है

Haryana Kaushal Rojgar Nigam के लाभ और विशेषताएं

कौशल रोजगार निगम के लाभ और विशेषताएं निम्न प्रकार से है

  • राज्य में रिश्वत ठेकेदारी जैसे भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकेगा व योग्य उमीदवार को उसके शिक्षा के आधार पर रोजगार प्राप्त होगा
  • बढ़ रही बेरोजगारी और आर्थिक तंगी को कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कम किया जा सकता है
  • योग्य आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार hkrnl.itiharyana.gov.in पोर्टल पर रजिस्टर करके मोजुदा रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है
  • राज्य के नागरिक रोजगार प्राप्त करके आत्मनिर्भर बन सकेगे
  • आवेदक को भर्ती के माध्यम से नए स्किल्स सीखने को मिलेंगे

कौशल रोजगार योजना के लिए कौन पात्र है?

  • योजना के तहत आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु हरियाणा कौशल रोजगार निगम के नियमानुसार होनी चाहिए
  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत युवा शिक्षित होना चाहिए
  • अभ्यार्थी के पास योग्यता के अनुसार वो सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिस भर्ती रोजगार के लिए वो आवेदन करना चाहता है
  • राज्य के मूलनिवासी सभी जाति व वर्ग के युवा (HKRN) पोर्टल के माध्यम से रोजगार के लिए आवेदन कर सकते


HKRN पोर्टल के अंतर्गत आने वाले विभाग

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत विभिन प्रकार के विभाग जुड़े है आवेदनकर्ता को विभिन प्रकार के रोजगार प्रदान किये जाते है इन में से कुछ विभागों के नाम निचे लिस्ट में दिए गए है

  • डेरी पशुपालन विभाग
  • ग्रामीण छेत्र विकास विभाग
  • अनुसूचित जाती कल्याण विभाग
  • माध्यमिक शिक्षा
  • सभी सरकारी विभाग
  • तकनिकी विभाग
  • अन्य

हरियाणा कौशल रोजगार योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल (HKRN) के नियमानुसार नीचे दिए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है

  • फैमली आईडी (Family id)
  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • ईमेल आईडी
  • 10वीं, 12वीं, आईटीआई, कोई अन्य डिग्री (इनमे से जो भी दस्तावेज हो, या सभी हो)

हरियाणा रोजगार पोर्टल कैसे रजिस्टर करें?

  • सर्वप्रथम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • यहां आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा

  • अभी आपको अपना फैमली आईडी नंबर दर्ज करके (Display Members) विकल्प पर क्लिक करना होगा

  • अगले पेज पर आपको उस मेंबर को सेलेक्ट करना है जिसके लिए आवेदन करना चाहते हो और फिर (Get PPP Veryfication OTP) ke विकल्प पर क्लिक करे

  • अब आपके फैमली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर चार अंकों का OTP कोड आएगा जिसे आपको इंटर ओटीपी के कॉलम में दर्ज करके Veryfy OTP के बटन पर क्लिक करे

  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद लॉगिन (Login) विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े

  • अभी रजिस्ट्रेशन फॉर्म Step 1 ओपन होगा यहां आपकी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन आईडी बन जायेगी और आपकी फैमली आईडी के आधार पर सभी आवश्यक जानकारी ऑटोमैटिक दर्ज हो जायेगी इसमें दी गई सभी जानकारी का चयन करे व Step 2 पर क्लिक करे

  • Step 2 में अपको अपनी योग्यता को दर्ज करना है जैसे एजुकेशन, बोर्ड यूनिवर्सिटी, कोर्स नेम, 10वीं व 12वीं मार्कशीट की तिथि, रोल नंबर, ग्रेड, कितने मार्क आए और टोटल मार्क कितने थे व इसके बाद आपको अपनी मार्कशीट की फोटो अपलोड करनी होगी
  • ठीक इसी प्रकार से आपके पास जो जो डिग्री और डिप्लोमा है उन्हे Add Education Detail के विकल्प पर क्लिक करके ऐड करते जाए
  • अगर आपके पास NSQF Skill Certificate है तो निचे कॉलम में Yes करे अगर नहीं तो No सेलेक्ट करे और Save NSQF Certificate के विकल्प पर क्लिक करे

  • Step 3 में आपको इन तीनो कॉलम को भरना है और Save विकल्प पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करे
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration Online
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration Online
  • स्टेप 4 में आपको जॉब लेवल, इंटरेस्ट, और एक्स्पिरिंस को ऐड करना और सेव करके निचे फाइनल सबमिट विकल्प पर क्लिक करना है
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration Online

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Login कैसे करे

  • HKRN में रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये और कैंडिडेट लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करे
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Login
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Login
  • इसके बाद आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड को दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करे
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Login
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Login
(Haryana Kaushal Rojgar Nigam) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनरजिस्टर करे
अधिकारिक वेबसाइटवेबसाइट
अन्य सरकारी योजना की पोस्ट देखेवेबसाइट होम पेज

अन्य हरियाणा की योजनाए:-

Haryana Happy Card Apply Online – हरियाणा हैप्पी कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

निष्कर्ष

आज के इस लेख में Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2024 के बारे में जानकारी प्रदान की है आप सभी से निवेदन है की सभी सरकारी योजना और सरकारी जॉब के नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े और ऐसी ही sarkari yojana के अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे

नमस्ते, मेरा नाम संदीप सिंह है, में पिछले 3 साल से ब्लागिंग में कंटेंट राइटर हु वर्तमान में SarkariJobInformation.Com वेबसाइट पर सरकारी जॉब, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करता हूं

Leave a comment