PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवार को घर बनाने के लिए सरकार द्वारा वितीय सहायता प्रदान जा रही है। आइये इस योजना के बारे में Detail में जानते हैं।
साथ ही यदि आप PM आवास योजना List 2024 देखना चाहते हैं तो वो भी हमने इस Article में बताया है। तो चलिए शुरू करते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री आवास योजना भारतीय प्रधान मंत्री द्वारा चलाया गया एक योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय इलाकों में रहने वाले गरीब परिवार के लिए मकान बनाने के लिए 1,25,000 की निश्चित धन राशि की व्यवस्था की गई है। साथ ही मकान बन जाने के बाद 16,000 रुपए अलग से मजदूर श्रम के लिए दिया जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का पुराना नाम इंदिरा गाँधी आवास योजना था जिसकी शुरुआत 1985 में हुई थी लेकिन 2015 में इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया।
यह PM Awas Yojana 25 मार्च 2015 से शुरू हुई है और अब तक इस योजना का लाभ भारतीय गरीब नागरिको को मिल रहा है। PM आवास योजना BJP सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण योजना है जिसकी तारीफ पूरे देश भर में हो रही है।
आपके गाँव या शहर में PM Awas Yojana के लिए बैठक भी होती है यदि आप उसके लिए योग्य है तो आपका नाम लिख लिया जायेगा और
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म भरना होगा जो आपको आपके पंचायत भवन में आसानी से मिल जायेगा इस फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने ब्लॉक में फॉर्म को जमा करना होगा।
कुछ दिनों के बाद यदि आप उसके लिए योग्य है तो आपका नाम सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट में आ जायेगा और आपके बैंक अकाउंट में घर बनाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि भेज दी जायेगी ।
इस योजना से कई भारतीय नागरिको को उनका खुद का घर बनाने का सपना पुरा हुआ है।
| प्रधानमंत्री आवास योजना ( संक्षिप्त जानकारी ) | |
|---|---|
| आज का विषय | PM Awas Yojana 2024 |
| योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
| कब आरंभ हुआ | 25 जून 2015 |
| किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
| लाभार्थी | भारत के मूलनिवासी |
| सहायता प्रदान | 1 लाख 20 हजार रुपए |
| लोकेशन | भारत |
| उद्देश्य | गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों घर निर्माण हेतु वितीय सहायता। |
| लाडली बहना योजना पोर्टल | pmayg.nic.in |
| टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे | यहां क्लिक करे |
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यता
प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवार के लिए है जिसे पास अपना खुद का मकान नहीं है तो इसका फ़ायदा वही लोग उठा सकेंगे जो इसके योग्य हैं, आइये जानते हैं pm आवास के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वही उठा सकेंगे जिसके पास खुद का पक्का मकान नहीं है और जो बेघर है।
- ऐसे परिवार जो मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं।
- परिवार में किसी सदस्य का सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए।
- ऐसे परिवार जिसमें 25 वर्ष से ज्यादा का कोई भी व्यक्ति शिक्षित न हो।
PM आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ( PM Awas Yojana Documents)
PM आवास योजना के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए जो निम्न है –
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- SBM के लाभार्थी की संख्या
- लाभार्थी का जॉब कार्ड
- बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर
- लाभार्थी का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए Apply कैसे करें ? Pradhan Mantri ( PM) Awas Yojana Apply Online in Hindi)
प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन आप Online खुद से भी कर सकते हैं या तो आप अपने ब्लॉक या जन सेवा केंद्र में जाकर भी कर सकते हैं। मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप घर बैठे Online आवेदन कैसे कर सकते हैं।
Awas Yojana में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें –
- Step 1 – सबसे पहले आप PMAY की Official Website पर Visit करें।
- Step 2 – Visit करने के बाद आपको Website के Home Page पर एक Citizen Assesment का Option मिलेगा इस पर Drop Down करने पर “Apply Online ” का Option आयेगा इस पर Click करें। अब आपको यहाँ
- Step 3 – अब आपको वहाँ In Setu Redevelopment का Option दिखेगा उस पर Click करें
- Step 4 – आगे आपसे आपका आधार नंबर और नाम पूछा जायेगा इसको भरें और Check वाले Option पर क्लिक करें।
- Step 5 – आगे आपसे आपकी कुछ Detail मांगी जायेगी इसको सही से भरें
- Step 6 – सभी Details भरने के बाद Captcha को Fill करें। अब आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए Successfully Apply कर दिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए Online Form कैसे Download करें ?
- स्टेप 1 – PMAY की Official Website पर जाये और Log in करें।
- Step 2 – अब आप Citizen Assesment पर Click करें अब आपको Print Assesment पर Click करना है।
- Step 3 – अब आप Details जैसे नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर आदि जानकारी देकर Online Form Download कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का Status कैसे चेक करें ( PM Awas Yojna Status Check)
- Step 1 – PMAY की Official Website पर जाएं
- Step 2 – Citizen Assesment पर Drop Down करने पर आपको Track your Assesment स्टेटस पर क्लिक करना है।
- Step 3 – अब आप अपनी Assesment ID और Registered Mobile Number डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लोगों के लिए (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin)

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के गरीब लोगों को घर बनाने के लिए किया गया है। गाँव में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जिसके पास अपना खुद का पक्का मकान नही है इसको नजर में रखते हुए सरकार ने ग्रामीणों को प्राथमिकता देते हुए इस योजना को शुरू किया।
इस योजना का लाभ गाँव में भी बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है जिससे लोग एक बेहतर जीवन जी पा रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची (PM Awas Yojana List 2024)
प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण सूची हर क्षेत्र में जारी की जाती है लाभार्थी Form प्रक्रिया को पुरा करने के बाद अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में आसानी से देख सकते हैं। इन Steps को Follow करके आप PM Awas Yojana की ग्रामीण सूची देख सकते हैं –
- Step 1 – सबसे पहले आप प्रधानमंत्री आवास योजना की Official Website पर Visit करें।
- Step 2 – अब आपके सामने एक Home Page खुलेगा।
- Step 3 – ऊपर Menu में आपको Awassoft पर Click करें।
- Step 4 – Dropdown Menu में आपको Report Option पर क्लिक करिये
- Step 5 – इसके बाद आपको नये Page में Redirect कर दिया जायेगा।
- Step 6 – अब आपको Social Audit Reports सेक्शन दिखेगा उसके अंदर आपको Beneficiary Details for Verification के Option पर Click करें
- Step 7 – अब आपके सामने PM आवास योजना रिपोर्ट खुल जायेगा
- Step 8 – अब आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम आदि को चुन लेना है और प्रधानमंत्री आवास योजना को Select करें।
- Step 9 – अब आपको Captch को Fill करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने लाभार्थी की सूची खुल जायेगी आप अपना नाम देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लोगों के लिए

ग्रामीण लोगों की तरह ही शहरी इलाकों में भी लोगों के पास खुद का मकान नही है वे या तो रेंट घर में रह रहे हैं या किसी गाँव में जा के किसी तरह जीवन जी रहे हैं तो सरकार ने इनकी भी चिंता दूर करने का काम किया है इनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है जिससे ये भी अपना खुद का घर बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ ( PM Awas Yojana Benefits)
प्रधानमंत्री आवास योजना ने बेघर परिवार को घर दिया है साथ ही एक बेहतर जीवन देने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा लोगों के पास खुद का घर है और वे अब एक अच्छा जीवन जी पा रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि लोगों को खुद का घर बनाने के लिए वितीय प्रोत्साहित किया गया है जिससे वे मिट्टी के घरों को छोड़कर पक्के मकान में सुरक्षित रह रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारआ अब उन परिवारों के पास भी अपना खुद का घर है जिसकी आय पेट पालने की भी नही होती थी। साथ ही भारतीय सरकार द्वारा इस योजना के तहत समाज में एक अच्छा स्तर दिया है।
अन्य योजनाओ के बारे में जाने
- PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 – पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त
- PM Vishwakarma Yojana Online Apply – विश्वकर्मा योजना कैसे आवेदन करें?
- Chief Minister Ladli Behna Yojana 2024 – लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन, आवेदन शुरू
- Haryana Happy Card Apply Online – हरियाणा हैप्पी कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
- सरकार देगी बेटियों को ₹21000 की राशि – आपकी बेटी हमारी बेटी
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री आवास योजना बेघर परिवार के लिए वरदान साबित हुआ है क्योंकि इसके तहत भारतीय सरकार द्वारा गरीब परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए वितीय सहायता प्रदान की जा रही है।
आशा करता हूँ कि यह Article आपको अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा हो तो Please इसे Social Media पर जरूर Share करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q. क्या अभी भी PM आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए पैसे मिलते हैं?
Ans – हाँ अभी भी आप PM आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Q. PM आवास योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
Ans – 1,41,000 रुपए
Q. क्या कोई भी PM आवास योजना का लाभ उठा सकता है?
Ans – नहीं। जो इसके योग्य है वही लोग।
