हरियाणा वासियों के लिए Haryana Kaushal Rojgar Nigam Vacancy द्वारा 5000 पदों पर Home Caregiver भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती के लिए 10वीं पास सभी महिला और पुरुष आवेदन 31 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके तहत आपकी पोस्टिंग इजराइल में होगी
अगर आप भी इंतजार कर रहे थे कि कौशल योजना के फॉर्म कब निकलेंगे? तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर होगा 25 से 45 वर्ष दसवीं पास सभी महिला और पुरुष इस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं इस लेख के माध्यम से हम हरियाणा रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एवं ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें आदि संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं
हरियाणा कौशल रोजगार योजना क्या है?
बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने हेतु हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 1 नवंबर 2021 को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के नाम से एक योजना शुरू की गई जिसका लक्ष्य राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना और आउटसोर्सिंग के जरिए होने वाली भर्तियों के बीच की ठेकेदारी एवं भ्रष्टाचार को खत्म करना है इसके लिए HKRN के नाम से आधिकारिक पोर्टल शुरू किया गया है इसके माध्यम से सभी शिक्षित युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके डीसी रेट भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
HKRN, Home Caregiver भर्ती की जानकारी
भर्ती विभाग | हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) |
पोस्ट नाम | Haryana Kaushal Rojgar Nigam Vacancy 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
पोस्ट नाम | Home Caregiver |
टोटल वेकन्सी | 5000 |
जॉब करने लोकेशन | इजराइल |
इस जॉब के लिए आने वाला टोटल खर्च | 1,42885/- रुपए (फ्लाइट टिकट अन्य खर्चे) |
नोटिफिकेशन जारी | 30-07-2024 |
आवेदन शुरू | 31-07-2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 08-08-2024 |
सैलरी | 1,31818/- रुपए प्रति महीना |
HKRN Official Website | hkrnl.itiharyana.gov.in |
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे | यहां क्लिक करे |
कौशल रोजगार योजना के लिए कौन पात्र है?
यह पात्रता केवल Home Caregiver इजरायल भर्ती के लिए है इसके अलावा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होने वाली सभी भर्तीयों के लिए पात्रता अलग-अलग रहेगी
- आवेदक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए
- आवेदक महिला और पुरुष की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदन करता कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है
- 1.5 एम हाइट और 45 किलो से अधिक वजन होना चाहिए
- आवेदक के पास भर्ती से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए
- युवा इंग्लिश पढ़ने में सक्षम होना चाहिए
हरियाणा कौशल रोजगार निगम वैकेंसी के लिए आयु सीमा क्या है?
Home Caregiver भर्ती में आवेदन करने के लिए महिला और पुरुष की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष तक के युवा इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा इससे कम या ज्यादा आयु वाले युवा इस HKRN Vacancy 2024 के लिए पात्र नहीं है
हरियाणा कौशल रोजगार निगम की नौकरी की सैलरी कितनी है?
वैसे तो भर्तीयों के अनुसार सैलरी तय की जाती है लेकिन बात करें Home Caregiver इजरायल भर्ती की तो (5880 NIS) जोकि इजरायल की करेंसी है बात करें USA DOllar की तो 1573 बनते हैं इसे अगर हम INR यानी भारतीय करेंसी के अनुसार देखें तो 1,31818 रुपए प्रति महीना इस भर्ती के तहत सैलरी दी जाएगी इसके साथ एक सप्ताह में एक दिन छुट्टी दी जाएगीऔर खाना पीना मुफ्त दिया जाएगा
हरियाणा कौशल रोजगार निगम रजिस्ट्रेशन (HKRN Registration)
- सर्वप्रथम hkrnl.itiharyana.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
- अभी आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है
- यहां अपना फैमिली आईडी नंबर दर्ज करें
- डिस्प्ले मेंबर बटन पर क्लिक करें
- अब उसे मेंबर को सेलेक्ट करें जिसका आवेदन करना चाहते हो
- Get PPP Veryfication OTP विकल्प पर क्लिक करें
- अभी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंको का ओटीपी भेजा गया है उसे दर्ज करें
- Veryfy OTP विकल्प पर क्लिक करें
- अभी Login लॉगिन करें
- अगले पेज पर आपकी रजिस्ट्रेशन आईडीजनरेट हो जाएगीऔरफैमिली आईडी के अनुसारऑटोमेटिक सभी जानकारी दर्ज मिलेगी
- स्टेप 2 में आपकी क्वालिफिकेशन की संपूर्ण जानकारी दर्ज करके Save NSQF Certificate बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 3 दिखाई गई तीनों कोल्लम को भरे एवं सेव करके नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करें
- स्टेप 4 Job Level और एक्सपीरियंस को ऐड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Login
- सबसे पहले HKRN पोर्टल पर विजिट करें
- यहां Login Tab पर क्लिक करें
- यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें
एचकेआरएन जॉब स्टेटस कैसे चेक करें? (HKRN Status Check)
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में अपना जॉब स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें यहां आपके द्वारा अप्लाई की गई जब लिस्ट को देखें आपको अपना स्टेटस नजर आ जाएगा
आधिकारिक लिंक
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Notification PDF | डाउनलोड |
HKRN Apply Online Form | क्लिक करे |
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Website | ऑफिसियल वेबसाइट |
अन्य नई वेकन्सी:-
- SSC Stenographer Vacancy 2024: शानदार भर्ती 2006 पदों पर, फॉर्म भरने तक की संपूर्ण जानकारी
- RRB Junior Engineer Vacancy 2024: रेलवे ने निकाली 7934 पदों पर शानदार भर्ती, आवेदन तिथि, योग्यता, आयु सिमा जाने
निष्कर्ष
आज हमने Haryana Kaushal Rojgar Nigam Vacancy 2024 के बारे मेंजानकारीप्रदान की हैइसके अलावा Home Caregiver भर्ती से जुड़ा अन्य कोई सवाल है तो आप हमसे सीधा कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद
Hii
Hello
Hlo
Yes
I want job